मनी लाउंड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी पूर्व मंत्री एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का ने रांची CBI कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने के बाद अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रांची सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रभात शर्मा की कोर्ट में मेनन एक्का ने सरेंडर किया। वह प्रोविजनल बेल पर थीं। प्रोविजनल बेल की अवधि पूरी होने के बाद उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय मतदाता दिवस: मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई गई शपथ, जानिए कब से हुई थी इसकी शुरुवात
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सजायाफ्ता हैं एनोस एक्का
पिछले दिनों हाईकोर्ट ने मनी लाउंड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के केस में दोषी पूर्व मंत्री एनोस एक्का और उनकी पत्नी मेनन एक्का की अपील याचिका खारिज करते हुए ED कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है। ED कोर्ट और सीबीआई कोर्ट द्वारा अलग-अलग मामलों में दोषी करार दिये जाने के बाद पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद उनकी और उनकी पत्नी की याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। 20 करोड़ 31 लाख 77 हजार रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एनोस एक्का सजायाफ्ता हैं, और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं। बता दें कि एनोस झारखंड के तत्कालीन सीएम मधु कोड़ा के मंत्रिमंडल में मंत्री हुआ करते थे. ईडी ने रांची में एयरपोर्ट रोड पर उनके नवनिर्मित आवास को जब्त कर लिया था।