[Team Insider] राजधानी रांची के कोतवाली थाना के पुलिस इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने वाला एक युवक गुरुवार को हत्थे चढ़ा है। पुलिस बनकर ठगी करने वाले युवक के पास से लोअर बाजार थाना की पुलिस ने सोने की जेवरात,5 मोबाइल समेत कई इलेक्ट्रॉनिक समान बरामद किया है।
पुलिस गिरफ्त में आया नकली इंस्पेक्टर
दरअसल पुलिस गिरफ्त में आए नकली इंस्पेक्टर के द्वारा ज्वेलरी शॉप,मोबाइल दुकान,इलेक्ट्रॉनिक दुकान समेत कई इलाकों में ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता था। वह पुलिस का धौंस दिखा कर लोगों को ठगने का काम कर रहा था और अवैध वसूली कर रहा था। इसकी भनक लगने पर लोअर बाजार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठग को गिरफ्तार किया है। उसके पास से ठगी के माध्यम से जमा किए गए सोने के जेवरात बरामद किए गए है।
खुद को बताता है सीआरपीएफ का कॉन्स्टेबल
इसके साथ ही आरोपी के पास से सीआरपीएफ का भी आईडी कार्ड बरामद किया गया है। वह खुद को सीआरपीएफ का कॉन्स्टेबल बताता था।लोअर बाजार थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।