Ranchi:किसान भाई हो जाएं सावधान, अब आपके खाते पर भी है
साइबर ठगों की नजर
[Team Insider] राजधानी रांची के नगड़ी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 4 किसानों को ठगों के द्वारा कॉल किया गया। उनसे खाता नंबर और आधार नंबर ठगों के द्वारा मांगा गया। इस दौरान बोला गया कि आपके खाता में सरकार द्वारा धान क्रय केंद्र में बेचे गए धान का द्वितीय किस्त दिया जाएगा।
ठगों की नजर किसानों के खाते पर
दरअसल साइबर ठगों की नजर अब किसानों के खातों पर भी है। ठगों के द्वारा किसानों को निशाना बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसका खुलासा गुरुवार को तब हुआ। जब राजधानी रांची के नगड़ी प्रखंड के कुछ किसानों को फोन कॉल आया और खाता नंबर और आधार नंबर मांगा गया। ठगों के द्वारा कहा गया कि उनके खाते में धान क्रय के दूसरे किस्त की राशि डाली जाएगी।इस दौरान ठगों के द्वारा दीपक नाम से डीएसओ ऑफिस से फोन किये जाने की बात कही गयी। जिस नंबर से फोन किया गया था,वह 7759876015 है।
सरकारी माध्यम से नहीं किया गया है कॉल
जबकि जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सरकारी माध्यम से ऐसा कोई कॉल नहीं किया गया है। किसी को अपना खाता नंबर और आधार नंबर ना दे और ठगी से बचें।साथ ही किसी प्रकार से कोई ठगों के द्वारा फोन आने पर नगड़ी लैंपस को इसकी जानकारी दें।