ऱाजधानी रांची के नामकुम थाना इलाके के भिंडी बाजार एनएच 33 के पास चलती गाड़ी में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी पल भर में ट्रक को अपने चपेट में ले लिया, जिससे ट्रक पर रखी समान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आनन-फानन में ड्राइवर और खलासी ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो पाए। जिसके बाद अग्निशामक दल को फोन किया गया। मौके पर आकर अग्निशामक दल ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रक में रखे सामान पूरी तरह जल कर राख हो चुके थे। हालांकि इस आग लगी में किसी तरह का जान माल का खतरा किसी को नहीं हुआ। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided