[Team Insider] प्रतिबंधित पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार पहुंचाने वाले उग्रवादी निवेश के मोबाइल से विदेशी हथियारों के साथ तस्वीर मिली है।जिसने पुलिस वालों के होश उड़ा दिए हैं। अब पुलिस उस तस्वीर के आधार पर हथियारों की तलाश में जुट गई है। साथ ही पुलिस निवेश के विदेशी कनेक्शन को भी खंगाल रहे हैं। हालांकि पहले से भी यह बात सामने आती रही है कि पीएलएफआई के पास विदेशी हथियार रहे है।
विदेशी हथियार के साथ फोटो
दरअसल पीएलएफआई को हथियार और जरूरी सामान पहुंचाने वाले बिहार के बक्सर से गिरफ्तार निवेश के मोबाइल फोन से कई अत्याधुनिक विदेशी हथियारों की तस्वीर मिली हैं। जो चौंकाने वाली हैं। उस हथियार को देखकर यह साफ हो गया है कि इसमें विदेशी कनेक्शन भी है। क्योंकि निवेश के मोबाइल में लेजर राइफल,स्विस राइफल समेत AK 47 जैसे हथियारों के साथ उसकी तस्वीर मिली है। जिसे बरामद करने के लिए अब पुलिस जोर लगा रही है।
झारखण्ड पुलिस के पास भी नही उपलब्ध है ऐसे मॉर्डन हथियार
इस मामले में ग्रामीण एसपी नौसाद आलम और सीटी एसपी सौरभ ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के मोबाईल से ऐसे कई मॉडर्न हथियारों की तस्वीर मिली है। जिसे इंटरनेट पर ढूंढने के बाद भी नहीं मिलता है। ऐसे मॉडर्न हथियार झारखंड पुलिस के पास भी अब तक उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। वहीं यह भी बातें सामने आ रही है कि इन हथियारों का लिंक पाकिस्तान और चीन है। इस सवाल पर ग्रामीण एसपी ने कहा कि यह अनुसंधान का विषय है। उसके बाद यह साफ हो पाएगा कि यह हथियार कहां से आये।
दिनेश गोप के पास है कई विदेशी हथियार
पहले भी खुलासा हो चुका है कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के पास गई विदेशी अत्याधुनिक हथियार है और उस तक हथियार कैसे पहुंचे। इसका भी खुलासा हो गया है। क्योंकि निवेश के पकड़े जाने के बाद हथियारों की डील से पर्दा लगभग उठ गया है। हालांकि रांची पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का उद्भेदन करेगी।
बक्सर से हुई है गिरफ्तारी
निवेश की गिरफ्तारी सोमवार रात बक्सर में वाहन चेकिंग के दौरान की गई है। जिसके पास से दर्जन भर मोबाइल फोन समेत नगद रुपए बरामद किए गए हैं।उसके साथ ध्रुव और शुभम नाम के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।साथ ही महिला सहयोगी अंजली उर्फ लिलि को भी गिरफ्तार किया गया है।जिसका बांग्लादेश के अपराधियों से कनेक्शन की बात सामने आई है। पुलिस के शुरुआती पूछताछ में यह भी पता चला है कि वह पीएलएफआई के लिए लंबे समय से काम कर रही थी। साथ ही वह पीएलएफआई सुप्रीम दिनेश गोप की गर्लफ्रेंड है और वह लेवी के रकम का इन्वेस्टमेंट करती थी।