राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू झारखंड राज्य स्थापना दिवस में शामिल होने के लिए रांची आ रही हैं। राष्ट्रपति 14 और 15 नवंबर को झारखंड में रहेंगी। इसे लेकर राज्यभर में तैयारियां की जा रही है। वहीं सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। वहीं रविवार को मोरहाबादी मैदान में एटीएस, जगुआर, जिला बल की ब्रीफिंग की गई। मजिस्ट्रेट, डीएसपी, इंस्पेक्टर, जिला बल, एटीएस जगुआर, ट्रैफिक जवानों को ब्रीफ किया गया। इस दौरान डीआईजी, डीसी, जगुआर के एसपी, एसएसपी समेत रांची जिला के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। वहीं रूट लाइन को लेकर सुरक्षा इंतजामों को लेकर ब्रीफ किया गया।
ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश
वहीं ड्यूटी के दौरान किसी भी जवान को मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया गया। यदि कोई जवान मोबाइल फोन इस्तेमाल करता है तो मोबाइल सीज किया जाएगा। वहीं मंगलवार सुबह 6 बजे से जवान तैनात रहेंगे और ऊंची इमारतों में भी स्नाइपर को तैनात किया जाएगा। राष्ट्रपति के एयरपोर्ट से राजभवन जाने के दौरान सड़क को ट्रैफिक फ्री किया जाएगा। वहीं वेन्यू की सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा को लेकर प्रतिबंधित वस्तुओं की भी सूची तैयार की गई, जिसमें बैग, छतरी, ज्वलनशील पदार्थ,चाकू, लेकर आने पर मनाही रहेंगे।
ये भी पढ़ें : रांची पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सड़क मार्ग से जशपुर होंगे रवाना
14 और 15 नवंबर ऐसी होगी यातायात व्यवस्था
14 नवंबर को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति पहुंचेंगे। यातायात विभाग के ओर से जारी आदेश के अनुसार उस दिन हवाई अड्डा,बिरसा चौकसैटेलाइट चौक,न्यू मार्केट, एटीआइ मोड़, सिद्धू-कान्हू मोड़ होते हुए मोरहाबादी मैदान तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। सभी रास्तों को राष्ट्रपति के कारकेड राजभवन पहुंचाने के बाद खोला जाएगा। इसी तरह 15 नवंबर को राष्ट्रपति प्रस्थान करेंगी।
उस वक्त राजकीय अतिथिशाला मोड़, सिद्धू-कान्हू पार्क, आईटीआई मोड़, हॉट लिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक अड़गोड़ा चौक, सैटेलाइट चौक बिरसा चौक, हिनू चौक,बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक के मार्ग बंद रहेंगे। इस दौरान वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। राष्ट्रपति का कारकेड एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मार्ग का यातायात सामान्य रूप से किया जाएगा। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रातू रोड चौराहे से लेकर हरमू चौक तक के सभी कट को बंद कर दिया गया है।