झारखंड सरकार ने 4 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग किया है। सुनील भास्कर को जैप का डीआईजी बनाया गया है। वहीं सुरेंद्र झा को झारखंड एटीएस का एसपी बनाया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी और डीआइजी सुनील भास्कर को जैप डीआइजी के रूप में पदस्थापित किया गया है जबकि रांची के एसएसपी पद से हटने के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र कुमार झा को एटीएस का एसपी बनाया गया है. इसी प्रकार 2010 बैच के ही आईपीएस धनंजय कुमार को जैप-10 महिला बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है. जैप-10 की कमांडेंट संध्या रानी मेहता को सीआइडी में एसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है. संध्या रानी मेहता 2010 बैच की ही आईपीएस अधिकारी हैं. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
ये भी पढ़ें : Ranchi : राज्य के कई IPS और IAS अधिकारी के साथ शिक्षा मंत्री ED के रडार पर!
जानें कौन कहां गये
1. सुनील भास्कर को जैप डीआईजी बनाया गया है.
2. सुरेंद्र कुमार झा को झारखंड एटीएस का एसपी बनाया गया है.
3. धनंजय सिंह को जैप 10 का एसपी बनाया गया है.
4 . संध्या रानी मेहता को सीआईडी एसपी बनाया गया है.