पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में ठगी के शिकार मोरहाबादी के करमटोली निवासी अमित कुमार खलखो ने लालपुर थाना में 12 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वर्ष 2017 में उनके फैमिली डाक्टर ने पवन कुमार शर्मा नाम के एक व्यक्ति से मिलवाया। पवन शर्मा ने बताया कि वे पेट्रोल पंप लगवाने का काम करते है।
अलग अलग एकाउंट में करीब 35 लाख रुपए दिए
पवन कुमार उनके आवास पहुंचे और अमित खलखो के पिता को पेट्रोल पंप लगवाने के लिए प्रस्ताव दिया। इसके बाद बातचीत शुरू हुई। पेट्रोल पंप के नाम पर अमित खलखो और उनके पिता ने इनके द्वारा बताए गए लोगों के अलग अलग एकाउंट में करीब 35 लाख रुपए दिए। जिन लोगो के एकाउंट में पैसे गए उनमें से किसी ने खुद को पेट्रोलियम मंत्रालय का अधिकारी बताया तो किसी न कर्मी। इसके बाद कभी लैंड वेरीफिकेशन के नाम पर तो कभी दस्तावेज वेरीफिकेशन के नाम पर पैसे लिए गए। लेकिन पैसे लेने के बाद पेट्रोल पंप उन्हें नहीं मिला।
रांची छोड़ भागने की फिराक में है ठग
वहीं अमित खलखो व उनके पिता ने अपने फैमिली डाक्टर से पैसे वापस मांगने शुरू किए तो पता चला कि वे ठगी के शिकार हो गए है। पुलिस को दिए आवेदन में अमित खलखो ने बताया है कि जिन जिन लोगों ने पेट्रोल पंप के नाम पर उनसे पैसे लिए है। अब वे लोग रांची छोड़ भागने की फिराक में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।