[Team Insider] रांची के नामकुम थाना क्षेत्र से तेल चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।नामकुम थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी कर 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
ग्रामीण एसपी ने दी जानकारी
जिले के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने नामकुम थाने में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी शातिर अपराधी ट्रक से पहुंचकर ट्रक से ही तेल की चोरी किया करते थे।
चोरी का सामान बरामद
गिरफ्तार अपराध कर्मियों के पास से फर्जी नंबर का एक ट्रक,19 प्लास्टिक के खाली गैलन,125 लीटर डीजल के साथ 20 लीटर मोबिल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी चोर
मध्य प्रदेश और रांची के हैं।
कैसे हुआ उद्भेदन
नामकुम थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम बनाकर बुधवार रात टाटा रांची मार्ग में अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। जिसमे होटल के पास खड़े ट्रक से डीजल चोरी करते हुए व्यक्ति पकड़ा गया।वंही तीन चार अपराधी कर्मी अंधेरे का फायदा उठा कर वहां से भागने में सफल हो गए।जबकि पुलिस गिरफ्त में आया केशव राय ने बताया की वह उज्जैन जिले का रहने वाला है और डीजल की चोरी करने के लिए झारखंड आया था।वंही उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि चोरी की हुई डीजल को सौरव कुमार उर्फ विपुल नामक व्यक्ति जो राजधानी रांची के कटहल मोड़ स्थित किराना स्टोर चलाता है। उसे देता था और तेल बेच कर फिर इन्हें पैसा भेजा जाता है।