[Team Insider] रांची रेल मंडल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को ट्रेन परिचालन से संबंधित सभी कार्यों की कमान महिलाओं के हाथों में सौंप दी है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए यह पहल की गई है।
रांची-लोहरदगा-टोरी ट्रेन का परिचालन महिलाएं के जिम्मे
इसके तहत रांची-लोहरदगा-टोरी-रांची ट्रेन का परिचालन रेलवे की महिला कर्मचारी कर रही है।जिसमे ट्रेन की लोको पायलट,सहायक लोको पायलट, गार्ड सभी महिलाएं ही है।
रांची रेलवे स्टेशन का दिखा बदला बदला नजारा
इसके साथ ही रांची रेलवे स्टेशन के एंट्रेंस गेट पर टिकट चेकिंग, सुरक्षाकर्मी, टिकट आरक्षण की जानकारी समेत सभी कामों के लिए रेलवे की महिला कर्मी तैनात की गईं है। इसके साथ ही रेलवे के विभागों में 70 से अधिक महिला कर्मियों को रेल परिचालन से संबंधित कामों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
महिलाओं के कंट्रोल में रेलवे स्टेशन
इसमें स्टेशन प्रबंधक, इलेक्ट्रॉनिक, इंटरलॉकिंग ,ट्रेनों का परिचालन यात्री सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ की महिला टीम संभाल रही है। जबकि स्टेशन के साफ-सफाई, लोको पायलट महिलाओं के जिम्मे है।