[Team insider] राजधानी रांची के HEC स्टेडियम के पास बने एक निर्माणाधीन मकान को तोड़ने के लिए HEC प्रबंधन दल बल के साथ पहुंचा है। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसका जबररस्त विरोध किया गया। वहीं एसईसी प्रबंधन दल द्वारा निर्माणाधीन मकान को तोड़ने के लिए लाया गया जेसीबी को ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर दिया, जिसके बाद मामला काफी बढ़ गया। तोड़फोड़ देख जेसीबी और ट्रक के चालक को मजबूर वहां से भागना पड़ा।
बिना नोटिस के निर्माणाधीन भवन को हटाया जा रहा था
स्थानीय लोगों का आरोप था कि बिना नोटिस एचईसी प्रबंधन के द्वारा निर्माणाधीन भवन को हटाया जा रहा था। जबकि एचईसी प्रबंधन का कहना है कि एचइसी की जमीन का अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा था। इसको लेकर लोगों में आक्रोश दिखा और उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की है। लेकिन राजधानी रांची में तोड़फोड़ की घटना किया जाना। कई सवालों को भी खड़ा कर रहा है। क्योंकि रांची झारखंड की राजधानी है और अगर यहां भी भीड़ उग्र होकर कानून को हाथ ने लेगी। तो इसका बुरा असर राज्य भर में पड़ेगा।