[Team Insider] राजधानी रांची में अपराधियों का मनोबल ज्यादा बढ़ गया है।इसका ताजा उदाहरण मंगलवार को सामने आया जब अपराधियों द्वारा पुलिस वाले से ही हथियार के बल पर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया गया। हैरानी की बात यह है कि जिस पुलिस वाले से बाइक की लूट की गई। वह जिले के एसएसपी के साइबर सेल में कार्यरत हैं।
थाने में मामला दर्ज
दरअसल डोरंडा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात रांची एसएसपी आवास स्थित साइबर सेल मे पदस्थापित दीपक कुमार सिंह से अपराधियों द्वारा बाइक की लूट की घटना को अंजाम दिया गया अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया है इस मामले को लेकर डोरंडा थाने में एफ आई आर दर्ज कराया गया है।
कैसे घटी घटना
जवान दीपक कुमार सिंह ने बताया कि वह तुपुदाना ओपी क्षेत्र के रहने वाले हैं और वर्तमान में साइबर सेल में पदस्थापित है। वह सोमवार की रात 9:00 बजे एसएसपी आवास के साइबर सेल ऑफिस से ड्यूटी के बाद अपने आवास ओम प्रकाश नगर हटिया लौट रहे थे। उसी दौरान लगभग 10:00 बजे अरगोड़ा चौक से डिबडीह पुल की ओर जा रहे थे।जहां तीन अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा एक साइकिल सवार लड़के से धारदार चाकू के बल पर मोबाइल और पैसे लूट और मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे थे।जब उन्होंने मोटरसाइकिल धीमा किया। तो तीनों अपराध कर्मी उन पर झपट पड़े। वह किसी तरह जान बचाते हुए अपनी मोटरसाइकिल पुल की ओर आगे बढ़े। तभी वह तीनों अपराध कर्मी उनके पीछे दौड़े और पुल के पास चाकू के बल पर जबरदस्ती मोटरसाइकिल छीन ली।
अपनी बाइक छोड़ें भागे अपराधी
वहीं अपराध अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। इसकी सूचना दीपक के द्वारा डोरंडा थाना क्षेत्र के पीसीआर को दी गई।जिसके बाद पीसीआर वहां पहुंची और अपराधियों द्वारा छोड़े गए बाइक को जप्त किया गया।