इन दिनों पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से कांप रहा है। ऐसे में कई राज्यों के जिला प्रशासन ने अपने- अपने जिलों के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को बढ़ा दिया है। बढ़ते हुए ठंड और शीतलहर के चलते ये फैसला लिया गया है। झारखंड में ठंड को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
ठंड को देखते हुए जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में 1 से 5 कक्षा तक की सात जनवरी तक करने का आदेश जारी किया था। अब इसे बढ़ाकर 15 जनवरी तक कर दिया गया है। वहीं, आदेश में कहा गया है कि शीतलहर और अधिक ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।
बता दें कि 9 जनवरी को स्कूल खोला जाना था। मगर सर्दी के सितम को देखते हुए इसमें विभाग ने संशोधन कर दिया है। इसके तहत अब स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के सचिव के रवि कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और निजी प्राथमिक स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक का शैक्षणिक कार्य 15 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद सामान्य रूप से कक्षा संचालित होगी।
हालांकि, सरकारी प्राथमिक स्कूलों में उक्त अवधि में शिक्षकों को उपस्थित होकर सभी अभिलेख अद्यतन करने और ऑनलाइन डाटा इंट्री करने कहा गया। जबकि, खाद्य सुरक्षा के आलोक में गरीब बच्चों के लिए सरकारी- गैर सरकारी सहायकता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालय के पोषक क्षेत्र के वर्ग 1-5 तक के छात्रों को इस अवधि में मध्याह्न भोजन यथावत उपलब्ध कराया जाएगा। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।