[Team Insider] अवैध कोयला तस्करी के मामले में पुलिस ने 2आरोपियों को गिरफ्तार किया है।उनके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोरी की बाइक से अवैध कोयला की ढुलाई की जा रही थी।
12 दो पहिया वाहन किये गए बरामद
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का उद्भेदन किया उन्होंने बताया कि 12 दो पहिया वाहन बरामद किये गए है।जो चोरी के है।उन बाइक के जरिए कोयले की तस्करी की जाती थी। साथ ही ईंट भट्ठे में भी अवैध कोयले की सप्लाई की जाती थी।पहले बाइक के जरिए कोयले की ढुलाई कर डंप किया जाता था।फिर चार पहिया वाहन के जरिए अवैध कोयले की सप्लाई की जाती थी।
दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
24 फरवरी की शाम ग्रामीण एसपी को गुप्त सूचना मिली कि पिठोरिया थाना क्षेत्र के उलातु होते हुए सोसो मोड़ की ओर काफी संख्या में मोटरसाइकिल और स्कूटर पर अवैध कोयला लोड करके ले जाया जा रहा है।इस सूचना के बाद ग्रामीण एसपी के द्वारा थाना प्रभारी पिठौरिया को वहां पहुंचकर अवैध कोयला ले जा रहे। अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी पिठौरिया और संध्या गश्ती दल जब घटना स्थल पहुंची। अवैध कोयला ढुलाई कर रहे लोग अपनी बाइक छोड़कर भागने लगे। जिसमें से दो व्यक्तियों को पुलिस ने कर लिया गया है। पुलिस गिरफ्त में आए व्यक्ति का नाम सुनील उरांव और ज्ञानचंद प्रसाद है। दोनों रामगढ़ के रहने वाले हैं। उनके द्वारा अवैध कोयला लोड किया हुआ 8 मोटरसाइकिल और 4 स्कूटर को बरामद किया गया है। अभी तक के जांच में बरामद मोटरसाइकिल और स्कूटर का कोई कागजात उपलब्ध नहीं हो पाया है।