ईडी गिरफ्त में आये नौकरशाह और नेताओं के नजदीक रहने वाले प्रेम प्रकाश के घर से बरामद एके-47 रांची को लेकर पुलिस ने बताया था कि यह हथियार उनके हैं। आज ईडी कार्यालय में रांची पुलिस के दो जवान पहुंचे हैं। ईडी की टीम दोनों जवान से पूछताछ कर रही है। रांची पुलिस ने देर शाम यह स्पष्ट कर दिया था कि दोनों एके-47 और 60 राउंड गोलियां रांची पुलिस के जवान का है।
हथियार बरामदगी मामले में ईडी करेगी पुछताछ
इस मामले में अरगोड़ थाना प्रभारी विनोद कुमार भी ईडी कार्यलय पहुंचे हैं। बरामद एके-47 मामले में पुछताछ के लिये ईडी कार्यालय बुलाया गया है। दो पुलिस जवानों से भी पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि रांची के सार्जेट मेजर से भी हथियार बरामदगी मामले में ईडी पुछताछ करेगी।
छापेमारी में दो एके-47 राइफलों व 60 कारतूस की थी बरामद
बता दें कि प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर बुधवार को ईडी की छापेमारी में दो एके-47 राइफलों और 60 कारतूस की बरामद की गयी थी। रांची पुलिस मामले की जांच की तो पता चला बरामद हथियार और कारतूस उसके दो जवानों के हैं। रांची पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 23 अगस्त को बारिश में फंस जाने की वजह से जवानों ने प्रेम प्रकाश के मकान में एक अलमारी में हथियार और कारतूस रख दिये थे।