राज्य प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज है। इसी प्राकृतिक सुंदरता के कारण इस राज्य के हर कोने में एक से एक दर्शनीय स्थल हैं। वहीं मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्तों को अपने जिला के अंदर पर्यटन को बढ़ावा देने का निर्देश दिया है। उन्होंने इसके लिए प्रत्येक जिले में पांच-पांच पर्यटन क्षेत्र का चयन करने को कहा है। इन चयनित पर्यटक स्थलों को विकसित किया जायेगा। इसके लिए पर्यटन विभाग के समन्वय के साथ पूरी कार्ययोजना तैयार की जायेगी।
इस दिशा में निरंतर मॉनिटरिंग करने का निर्देश
यह प्रयास किया जायेगा कि राष्ट्रीय महत्व,राजकीय महत्व व स्थानीय महत्व के पर्यटन स्थलों को चिह्नित करके अलग-अलग तरह से विकास की कार्ययोजना तैयार की जाये ताकि उन स्थलों में तमाम सुविधाएं मौजूद रहे। सीएस ने पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग को भी इस दिशा में निरंतर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है। पर्यटन स्थलों में गेस्ट हाउस, बच्चों के खेल-कूद की सुविधा, सुरक्षा के सारे उपाय व होटल, रेस्टूरेंट, भवन, सड़क-ड्रेनेज इत्यादि सुविधा मुहैया करायी जायेगी।