त्योहारों के मौसम के दौरान रांची में इन दिनों एक ऐसे गैंग ने दस्तक दी है, जो पलक झपकते आपको चुना लगा देते है। वो भी ऐसे की आपको लूटने के बाद ही समझ आएगा। जी हां त्योहारों के सीजन में लोगो को सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसा हम इस वजह से कह रहे है, क्योंकि कई तरह के गिरोह त्योहारों के मौसम में शहर में दस्तक दे चुके है और उन्ही में से एक गिरोह है। जो 4 व्हीलर वालों को ही अपना निशाना बनाते है।
आपके कार से फ्यूल कर रहा है लीक
अगर आप रांची शहर के है और आप 4 व्हीलर का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए अहम है क्योंकि रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में आज कुछ ऐसी ही घटना हुई, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति को उचक्कों ने निशाना बनाया। दरसल रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में L.R SAINI जो पूर्व में D.A.V.P.S. &collages ग्रुप के वेस्ट बंगाल, यूपी, झारखंड और मध्यप्रदेश के डायरेक्टर रह चुके है और वर्तमान में झारखंड में डीएवी ग्रुप में अपनी सेवा दे रहे है उनके साथ एक ऐसी ही घटना घटी, एलआर सैनी अपने ड्राइवर के साथ अपनी कर पर बैठ जा रहे थे। उस दौरान उन्हे बरियातू इलाके में ही एक व्यक्ति ने कहा की आपके कार से फ्यूल लीक कर रहा है। हालंकि सैनी जी के साथ इस तरह की घटना पहले भी मेरठ में घट चुकी थी तो उन्होंने उसपर ध्यान नहीं दिया।
गाड़ी के बोनट के नीचे वाले हिस्से पर मोबिल फेंका था
गाड़ी जैसे ही 500 मीटर आगे बढ़ी उस दरमियान एक और व्यक्ति गाड़ी के पास आकर उसी अंदाज में गाड़ी से फ्यूल लीक होने की बात कही जिसके बाद उन्होंने गाड़ी से उतर कर देखा तो गाड़ी के बोनट पर मोबिल गिरते हुए पाया जिसके बाद वो और उनके ड्राइवर उसे चेक करने लगे इसी दरम्यान किसी ने उनकी कार के पिछले सीट पर रखे बैग को ले फरार हो गए। हालांकि गाड़ी को चेक करने सीए पाया गया की किसी ने बाहर से गाड़ी के बोनट के नीचे वाले हिस्से पर मोबिल फेंका था जो गाड़ी के बोनट पर जमी हुई थी। वही जब वो गाड़ी पर बैठे तो अपना बैग गायब पाया जिसके बाद उन्होने बरियातू टाहनेम मामले की शिकायत की जिसके बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है।