मकर सक्रांत के पावन मौके पर देश भर के साथ साथ जमशेदपुर मे भी लोगों ने नदी पहूंचकर मकर स्नान किया, इस दौरान शहर के तमाम नदी घाटों पर लोग पहूंचकर नदी मे स्नान करते नजर आये। मकर संक्राति के दिन अहले सुबह महा पुण्यकाल में गंगा स्नान करना शुभ मन जाता है, यदि आप गंगा के इर्द गिर्द नहीं है तो घर पर ही स्वच्छ जल से स्नान करने की भी मान्यता है। स्नान करने के बाद सूर्य पूजन और सूर्य आराधना भी करने की विशेष मान्यता है।
इसे भी पढ़े: Ranchi: क्राइम मीटिंग में सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश
तिलकुट और दही चुडा खाकर करते है दिन की शुरुवात
वैसे इस बार 14 और 15 जनवरी दोनों दिन मकर सक्रांत मनाया जा रहा हैं, इस पावन पौके पर नदी ने स्नान एवं दान का विशेष महत्व हैं, नदी मे स्नान के बाद लोग अपने बड़ों के हाथों से तिलकुट प्राप्त कर उसे ग्रहण करते हैं, इसके बाद लोग इस खास मौके पर अलग अलग पकवान का भी लुफ्त उठाते हैं, शहर के नदी घाटों मे इस दौरान सपरिवार पहुंचे और नदी मे स्नान किया। साथ ही साथ पतंग उड़ाने की भी मान्यता है। मकर सक्रांति के दिन असमान में परिंदों के साथ साथ पतंगें भी लहराते नजर आते है।