राजधानी रांची में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 3-4 दिनों से लगातार चोरों ने तुपुदाना, धुर्वा और जगन्नाथपुर थाना इलाके में चोरी कर लोगों को सकते में डाल दिया है। पिछली रात दर्जनों दुकानों में चोरों ने दुकानों में चोरी की थी। अब चोरों ने घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। तुपुदाना इलाके में दो बंद घर पर चोरों ने खिड़की तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और कीमती सामान लेकर चलते बने। कितने सामानों की चोरी हुई है यह भी पता नहीं चल पाया है। जिस घर में चोरी हुई है परिजनों को सूचना दे दी गई है।
घरवाले दुर्गा पूजा को लेकर अपने गांव गए हुए हैं
चोरों ने इस बार खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और कीमती सामानों को चोरी कर लिया। प्रथम दृष्टया देखने से या प्रतीत होता है, चोरों ने घरों में काफी समय बिताया और घर के सामानों को पूरी तरह तीतर बितर कर कीमती सामान चोरी कर लिए। स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया घरवाले दुर्गा पूजा को लेकर अपने गांव गए हुए हैं, उनके आने के बाद ही कितने सामानों की चोरी हुई है पता चल पाएगा।
पीसीआर की टीम और थाना की गाड़ी के द्वारा नहीं की जाती है गस्ती
वही उस इलाके के लोगों का आरोप है कि पीसीआर की टीम और थाना की गाड़ी के द्वारा गस्ती नहीं की जाती है, जिस कारण चोरों का मनोबल बढ़ा है और चोरी की घटनाएं वह अंजाम देते चले आ रहे हैं।