भारत और न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी को होने वाले T20 मैच को लेकर दोनों टीम आज राजधानी पहुंची। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वही एयरपोर्ट से खिलाड़ियों की बसें सीधे होटल रेडिसन ब्लू पहुंची। बता दें कि टी-20 के तीन मैचों की श्रृंखला खेली जानी है, जिसमें पहला T20 मैच जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले वनडे श्रृंखला में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीनस्वीप कर यस वनडे श्रृंखला जीत ली है।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुकाबला
27 जनवरी 2023 को होने वाले टी 20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे और सूर्यकुमार यादव उप कप्तान होंगे। टीम इंडिया और कीवी टीम गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले यानि आज 25 जनवरी 2023 को रांची पहुंच गई है। विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में मौका मिला है। बता दें कि जेएससीए स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच 12 फरवरी 2016 में हुआ था वही दूसरा T20 मैच 7 अक्टूबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ था 19 नवंबर 2021 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच हुआ था इस मैदान में 11 अंतरराष्ट्रीय मैच अब तक खेले गए हैं।