मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है। पेट दर्द की शिकायत होने पर उन्हें जेल से रिम्स लाया गया है। बताया जा रहा है कि वह कब्ज से पीड़ित हैं। उनके पेट में दर्द की शिकायत है। अमित अग्रवाल वर्तमान में बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में बंद हैं।
ये भी पढ़ें : 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया हाथी
होटवार जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच रिम्स लाया गया
ईडी ने विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष उनके खिलाफ अभियोजन शिकायत भी दायर की है और उन्हें झारखंड उच्च न्यायालय के वकील राजीव कुमार के साथ मुख्य आरोपी बनाया गया है। होटवार जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें इलाज के लिए रिम्स के ट्रॉमा सेंटर एंड सेंटर इमरजेंसी में लाया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। अमित अग्रवाल को पेट के निचले हिस्से में दर्द के बाद उन्हें रिम्स लाया गया है।