रांची के मोरहाबादी में 4 दिसंबर रविवार यानि आज से 13 दिसंबर तक झारखंड इंटरनेशनल ट्रेड फेयर सह पलाश महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सरना महिला विकास समिति रांची के तत्वाधान में पहली बार होने वाले इस ट्रेड फेयर का उद्घाटन राज्यसभा सांसद महुआ माजी और मंत्री जोबा मांझी करेंगी। इस ट्रेड फेयर में भारत के अलावा दुनियाभर के 7 देशों के लगभग 450 शिल्पकार अपनी 25,000 शिल्प कला का प्रदर्शन और विक्रय करेंगे। जिसमें मलेशिया का होम डेकोर, थाईलैंड का माउंटेन ड्राई फ्लावर, अफगानिस्तान का ड्राई फ्रूट, और बंगलादेश की जामदानी साड़ी शामिल है।
रोज शाम 6-8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम
ट्रेड फेयर में बच्चों के मनोरंजन के लिए भी व्यवस्थाएं की गई है। जिसमें हवाई झूला, टोराटोरा, ब्रेक डांस, ड्रेगन ट्रेन, कोलम्बस, वाटर बोट आदि शामिल है। आयोजन समिति की सदस्य फूलमनी टोप्पो ने बताया कि प्रतिदिन शाम को 6 बजे से लेकर 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आजोयन किया जायेगा। इसके साथ ही कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को धमकी, डीजीपी को लिखा पत्र
झारखंड इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की ओर से होंगे पुरस्कृत
सरना महिला विकास समिति की सचिव पूजा टोप्पो ने कहा कि ट्रेड फेयर में प्रतिदिन संध्याकालीन 8 बजे लक्की ड्रा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं विजयी प्रतिभागी को ऊँ नम: शिवाय परिवार और झारखंड इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा। ट्रेड फेयर के आयोजन में फूलमनी टोप्पो, शांति तिर्की, रेनू, बाढ़ा, सुनील कच्छप, दिपाली तिर्की, प्रियंका किस्पोटा, दीपिका किस्पोटा, रजनी टोप्पो, सुनीता बागवार, अमित भगत, स्नेहा खलखो, नेहा तिर्की, पुष्पा तिर्की, मुर्ति देवी मुण्डा, मनीशा मुंडा मुख्य रूप से अपनी भूमिका निभाएंगे।