[Team insider] मनोहरपुर में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हुए नक्सली हमले के बाद वहां का दौरा कर लौटने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने स्टेट हेड क्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि झारखंड की स्थिति बद से बदतर हो गयी। झारखंड में लॉ एण्ड ऑर्डर तो पूरी तरह फेल हो गयी है। राज्य के कई जिलों में हेमंत सोरेन और पुलिस का राज नहीं चल रहा है, बल्कि वहां नक्सलियों की सरकार चल रही है। मुख्यमंत्री या तो डरे हुए हैं या फिर अपराधियों और नक्सलियों से घिरे हुए हैं। राज्य की पुलिस भी डरपोक है।
घटनास्थल से मुख्य सड़क की दूरी महज ड़ेढ़ किलोमीटर
उन्होंने कहा कि मनोहरपुर के सोनुआ में नक्सली हमले शाम के 6 बजे घटना हुई। घटनास्थल मुख्य सड़क से महज ड़ेढ़ किलोमीटर दूर है। लेकिन रात में पुलिस वहां सुरक्षाकर्मियों की लाश उठाने तक नहीं गई। सोच सकते हैं कि जब पुलिस अपने ही लोगों की लाश उठाने रात में नहीं पहुंची तो आम जनता कितनी सुरक्षित है।
पुलिस या तो कायर है या फिर स्थिति बेहद भयावह
बाबूलाल ने कहा कि वह इलाका बीहड़ जंगल भी नहीं है। यह घटना बताती है कि राज्य की पुलिस या तो कायर है या फिर उस इलाके की स्थिति बेहद भयावह है। बाबूलाल ने बताया कि जब वे दूसरे दिन घटनास्थल जा रहे थे, तब सोनुआ में पुलिस ने उन्हें रोक दिया। डीएसपी और पुलिस के अन्य अधिकारी समझा रहे थे, सुरक्षा कारणों से घटनास्थल पर नहीं जाने दिया जा सकता है। बाद में दो घंटे बाद घटनास्थल के लिए जाने दिया गया।
नरेंद्र मोदी भाजपा के नेता ही नहीं देश के प्रधानमंत्री हैं
वहीं पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के नेता ही नहीं देश के प्रधानमंत्री हैं। इस सुरक्षा में हुई चूक पर पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। प्रधानमंत्री मोदी विश्व के लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। उन्होंने कहा कि जितनी जिम्मेवार इस सुरक्षा चूक के लिए पंजाब सरकार है उतनी कांग्रेस पार्टी भी है। इस कृत्य के लिए पंजाब सरकार को क्षमा करने योग्य तो नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मतभिन्नताएं हो सकती है लेकिन प्रतिशोध की राजनीतिक नहीं हो सकती है।