[Team Insider] झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को सदस्यता अभियान की रणनीति को लेकर वर्चुअल बैठक की जिसमें प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह भी जुड़े। उनके द्वारा कई निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत प्रदेश कांग्रेस सदस्यता अभियान में तेजी लाएगी इसके तहत प्रदेश कांग्रेस पर भी ब्लॉक में चीफ कमांडर नियुक्त करेगी और वह लोगों के घरों तक जाकर सदस्य बनाएंगे।
चीफ कमांडर की होगी नियुक्ति
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सदस्यता अभियान को लेकर बनाई गई रणनीति की जानकारी देते हुए कहा कि 31 मार्च तक सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करना है। उन्होंने बताया कि अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फोकस करते हुए सदस्य बनाना है।इसके लिए सभी ब्लॉक में जाकर चीफ कमांडर नियुक्त किया जाएगा।जो घर घर जाकर सदस्य बनने वाले का वोटर आईडी लेंगे और फोन नंबर डालकर उनकी फोटो को कांग्रेस पार्टी के ऐप में अपलोड करेंगे।
पार्टी का है बड़ा अभियान
उन्होंने कहा कि पार्टी का यह बड़ा अभियान है हालांकि सुदूरवर्ती क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या की वजह से थोड़े परेशानी हो सकती है लेकिन उन इलाकों में सदस्यता फॉर्म भर कर लोगों को सदस्य बनाया जाएगा।
चीफ कमांडर की जल्द होगी नियुक्ति
उन्होंने कहा कि 25 जनवरी तक सभी ब्लॉक में चीफ कमांडर बना लाया जाएगा और उन्हें 1 फरवरी को ट्रेनिंग दी जाएगी । ताकि सदस्यता अभियान को गति देकर 31 मार्च तक सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
पार्टी को सदस्यता अभियान में मिलेगा फायदा
उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम से सदस्य बनाने पर फायदा यह होगा कि इसमें पुख्ता मेंबर बनेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों के घर तक पहुंच बन सकेगी।इससे जान पहचान बढ़ेगी और उन्हें यह भी लगेगा कि खुद से पार्टी के लोग सदस्य बनाने आए थे।