[Insider team] कांके विधायक समरी लाल को सांस लेने में हो रही परेशानी के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है इसलिए उनको अस्पताल में एडमिट किया गया है। उनका इलाज ट्रामा सेंटर में डॉ प्रदीप भटाचार्य की देखरेख में किया जा रहा है। समरी लाल का कोरोना जांच भी किया गया है।
सांस संबंधी समस्या से थे ग्रसित
बता दें कि विधायक समरी लाल के कोरोना सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है, जिससे यह पता चल सके कि वे कोरोना संक्रमित है या नहीं। वहीं रिम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ बिंदे कुमार ने बताया कि विधायक समरी लाल पहले से भी सांस संबंधी समस्या से ग्रसित थे और उनका इलाज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में पूर्व से चल रहा है।
[slide-anything id="119439"]