[Team insider] राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र से 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में संलिप्त अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल 29 दिसंबर को कुसुम सोनी, पति संतोष स्वामी विवेकानंद कॉलोनी, झिरी, रोड नंबर 4 ने रातू थाना में एक लिखित आवेदन दिया था, जिसमें यह दर्ज किया गया था कि इनकी नाबालिग पुत्री, जिसकी उम्र 15 वर्ष को इसके पड़ोसी चंदन कुमार द्वारा बहला-फुसलाकर कहीं ले जाया गया है।
दिल्ली और हरियाणा पुलिस की मदद से नाबालिग युवती बरामद
उक्त कांड का उद्भेदन अमृता की बरामदगी और संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर सीनियर एसपी के द्वारा ग्रामीण एसपी के निर्देशन में प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी सहयोग तथा दिल्ली और हरियाणा पुलिस की मदद से नाबालिग युवती को बरामद करते हुए, अपहरणकर्ता चंदन कुमार जिसकी उम्र 24 वर्ष है, को विवेकानंद कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया।