[Team Insider] राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज निवारनपुर में आपसी विवाद में चाकूबाजी की घटना गुरुवार को सामने आई है.इस चाकूबाजी में मनोहर किशन नाम का एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया.जिसके बाद उसे रिम्स अस्पताल ले जाया गया. जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है.
मृतक लॉजिस्टिक कंपनी का था डिलीवरी ब्वॉय
मृतक लॉजिस्टिक कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय था।अपराधियों ने लूटपाट के नियत से लॉजिस्टिक कंपनी के जीप को रुकवाया और लूटपाट करने लगे।लेकिम कंपनी के डिलीवरी बॉय मनोहर किशन ने इसका विरोध किया।जिसको लेकर अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए। आनन-फानन में जीप के ड्राइवर ने घायल मनोहर को सदर अस्पताल पहुंचाया।हालांकि सदर अस्पताल ने गंभीर स्थिति देख रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स में इलाज के दौरान डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। जिसकी सूचना कंपनी के लोगों ने मृतक के परिजनों को दी गयी। मृतक वर्तमान में हरमू के विद्यानगर में रहता था।जबकि पूरा परिवार नेतरहाट में रहता है।
सीसीटीवी में कैद हुई हत्यारे की तस्वीर
वंही चाकूबाजी मामले में अपराधी का चाकू से हमला करने के बाद हाथ में चाकू ले कर भागते हुए तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है। इस फुटेज में साफ़ तौर पता चला रहा है कि अपराधी हमला करने के बाद भाग गया।
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार मृतक युवक कुरियर कम्पनी मे काम करता था.चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश प्रसाद के अनुसार मामला पुरानी दुश्मनी का हो सकता है.हालाँकि कम्पनी के एक स्टाफ ने बताया कि लूट पाट के क्रम मे तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है . वही पुलिस भी CCTV से मिले इस फुटेज के आधार पर अपराधी की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही हैं।