[Team insider] बहुचर्चित चारा घोटाला मामले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी केस में राजद सूप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा हुई है। वहीं खराब स्वास्थ्य के कारण फिलहाल रिम्स में वे इलाजरत हैं और मेडिकल बोर्ड की टीम के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। लालू प्रसाद यादव के सोमवार को दांत का रूट कैनाल ट्रीटमेंट(RCT) की दूसरी सिटिंग पूरी की जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है।
जांच के लिए पेइंग वार्ड से रिम्स के डेंटल विभाग लाया गया
वहीं लालू यादव के दांत की समस्या कम करने के लिए डॉक्टर लगातार निगरानी रख रहे हैं। इसी को लेकर शनिवार को लालू यादव को जांच के लिए पेइंग वार्ड से रिम्स के डेंटल विभाग लाया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच लालू यादव डेंटल विभाग पहुंचे जहां पर लगभग आधे घंटे तक लालू यादव के दांतो को डेंटल विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अजॉय शाही ने उनके दांतो का निरीक्षण किया।
फिर से दूसरी सिटिंग के लिए बुलाया जाएगा
लालू यादव के दांत का जांच कर रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजॉय शाही ने बताया कि आरसीटी कराने के बाद रेगुलर रूटीन जांच के लिए उन्हें लाया गया था। उनके दातों का जांच किया गया। फिलहाल उन्हें आराम है। वहीं उन्होंने बताया कि आरसीटी किए गए दांत में कैप लगाने के लिए सोमवार को फिर से दूसरी सिटिंग के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि आगे किस प्रकार का इलाज करना है।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाइकोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 11 मार्च तक मुकर्रर की है।