[Team Insider] चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव कि तबीयत बिगड़ गई है। बता दे की लालू प्रसाद का इलाज रिम्स में चल रहा है। वही लालू कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित है। जिसका इलाज रिम्स में हो रहा है।
दिल्ली रेफर किया जा सकते है लालू
वही लालू की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर चिकित्सकों ने सलाह दी कि उन्हें दिल्ली रेफर किया जाए। लालू प्रसाद यादव का क्रेटीन लेवल हाई हो गया है। लालू के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें दिल्ली स्थित AIIMS रेफर करने को लेकर अर्जी लगाई गई थी । लालू प्रसाद के परिवार की तरफ से RIIMS मेडिकल बोर्ड के समक्ष अर्जी लगाई गई थी । वही मेडिकल बोर्ड की बैठक थी। मेडिकल बोर्ड की बैठक से निकलने के बाद रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव की स्थिति खराब होती जा रही है। उनके हार्ट और किडनी पर असर हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी इलाज के लिए एम्स दिल्ली भेजा गया था। एक बार फिर उन्हें उच्चतर इलाज के लिए एम्स दिल्ली भेजा जाएगा। इसके लिए हमलोगों ने रिकमेंड किया है। अब जेल के अधिकारी निर्णय लेंगे की उन्हें कब भेजा जाएगा। वैसे हमारी सलाह है कि जितनी जल्दी उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा वो ठीक है।
RIMS से दिल्ली AIIMS के लिए हुए रवाना लालू प्रसाद
लालू यादव और आर के राणा की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए रिम्स के चिकित्सकों ने दोनो को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स भेजने का निर्णय लिया है। लालू प्रसाद यादव को एअरलिफ्ट के जरिए एम्स भेजने की मंजूरी दे दी है। वही लालू प्रसाद यादव RIMS से दिल्ली AIIMS के लिए हुए रवाना। बता दें कि चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली के लिए निकले। जहा उनके बेहतर इलाज के लिए रेफ़र किया गया है ।
जल्द स्वस्थ होकर एक बार फिर से राजनीति में लौटेंगे: श्याम रजक
इधर राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा कि पहले ही हम लोगों ने बताया कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत को लेकर चिंता जताई है। और उन्हें बेहतर इलाज के लिए बड़े संस्थान में भेजने की बात कही थी और हमें उम्मीद है कि दिल्ली के एम्स में उनका बेहतर इलाज होगा। और वह जल्द स्वस्थ होकर एक बार फिर से राजनीति में लौटेंगे। आपको बता दें कि मंगलवार को आरजेडी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक झारखंड विधानसभा पहुंचे थे। वहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव की बिगड़ती तबीयत को लेकर जानकारी दी।