अवैध खनन से जुड़े मामले में सीएम हेमंत सोरेन को ईडी समन भेजा था और 3 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रायपुर में आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होना है। ऐसे में मुख्यमंत्री ईडी समक्ष हाजिर नहीं होंगे और जानकारी के अनुसार सीएम मामले को लेकर कोर्ट का रूख करेंगे।
ये भी पढ़ें : Ranchi: राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू करेंगी झारखंड दौरा, स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी शामिल
कहीं उनके समर्थक भड़क ना जाएं
हालांकि सीएम की तरफ से अपनी उपस्थिति को लेकर एजेंसी को कोई पत्राचार नहीं किया गया है। पत्र के जरिए सीएम ने समय की मांग भी नहीं की है। तो ऐसे में ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का इंतजार करेगी। वहीं ईडी को इस बात की आशंका है कि राजनीति शख्सियत से पूछताछ के दौरान कहीं उनके समर्थक भड़क ना जाए और कार्यालय के बाहर किसी अप्रिय घटना को अंजाम ना दे दें। इसी अंदेशा को देखते हुए ईडी ने पुलिस मुख्यालय से सुरक्षा की मांग की थी। इसलिए आज भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी समन जारी किया गया है। तो ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि झामुमो कार्यकर्ता में रोष देखा जा सकता है। इसलिए सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।