विधायक राजेश कच्छप को आज यानि की 16 जनवरी 2023 को ED कार्यलय पहुंचना था। मगर विधायक राजेश कछप नहीं पहुंचे उने जगह पर वकील ईडी कार्यालय पहुंचे हैं। राजेश कच्छप के वकील ने कहा कि विधायक अपने काम की वजह से रांची से बाहर हैं। फिलहाल वह ईडी दफ्तर नहीं आ पाएंगे। विधायक के वकील राजेश कच्छप की दलील ईडी के सामने रखेंगे। बता दें कि ईडी की टीम कैश कांड मामले में विधायक राजेश कच्छप से पूछताछ करने वाली थी।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: डेली मार्केट पुलिस ने बड़े मामले का किया खुलासा
विधायकों को दिया जा रहा था प्रलोभन
मालूम हो बीते 30 जुलाई 2022 को तीनों विधायकों को हावड़ा में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनके पास से 48 लाख रुपये बरामद किए थे। तीनों विधायकों इरफ़ान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल की गिरफ्तारी के अगले दिन इसी पार्टी के विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में 31 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराई थी। विधायक अनूप सिंह ने राजेश कच्छप समेत दो अन्य विधायकों के खिलाफ अरगोड़ा थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस एफआईआर में कहा गया था कि सरकार अपदस्थ करने की कोशिश की गई थी और विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा था। इसी मामले में ईडी जांच कर रही है।