उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा राज्य में बेची जाने वाली विदेशी शराब के दाम में ₹10 से ₹40 तक महंगी कर दी गई है। यह वृद्धि शनिवार से लागू हो जाएगी। झारखंड में कुछ चुनिंदा लोकप्रिय ब्रांड की शराब को छोड़कर लगभग सभी ब्रांड के दाम में वृद्धि हुई है। इसके साथ ही विभाग ने नई MRP की सूची भी जारी कर दी है। इसमें यह निर्देश दिया गया है कि जिन ब्रांडो के मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उनका मूल्य पहले के ही बराबर रहेगा।
यह भी पढ़ें : Ranchi: दूध में मिलावटखोरी और फर्जीवाड़े के गोरखधंधे का खुलासा, 2 धराये
महंगी शराब पर विक्रेता संघ का विरोध
शराब के महंगी होने से शराब विक्रेता संघ ने विरोध जताया है। झारखंड शराब विक्रेता संघ का कहना है कि यह वृद्धि सही नहीं है। उनका कहना है कि सरकार की नीति में खोट है। 300 करोड़ के घाटा हुआ है। उसी को पाटने के लिए इस तरह से शराब के मूल्य में वृद्धि की गई है।
11 जिलों में शराब महंगी होने से बिक्री कम
राज्य के 11 जिले, रांची, सिमडेगा, गुमला, गढ़वा, लातेहार, पलामू, जामताड़ा, पाकुड़, देवघर, पश्चिम सिंहभूम और कोडरमा में शराब की खुदरा बिक्री लक्ष्य के अनुसार नहीं हो पा रही है। इसे लेकर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के संयुक्त आयुक्त ने खुदरा शराब की दुकानों का संचालन करने वाली प्लेसमेंट एजेंसियों को चेतावनी भरा पत्र भेजा है। उत्पाद आयुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि हर जिलों के लिए लक्ष्य निर्धारित है। लक्ष्य पूरा नहीं करने वालों को शो कॉज किया गया है। महंगी हुई शराब से विक्रेताओं में नाराजगी है।