[Team insider] झारखंड मुक्ति मोर्चा से महुआ माजी की राज्यसभा उम्मीदवार होंगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महुआ मांझी के नाम का ऐलान किया है।महुआ माजी के नाम की अचानक घोषणा कर हेमंत सोरेन ने सबको चौंका दिया है। इससे पहले यह खबर आयी थी कि झामुमो कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन करेगा। राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर समहमित बनाने के लिए हेमंत सोरेन ने दिल्ली जा कर सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.
झामुमो में और भी कई नामों पर हो रही थी चर्चा
गौरतलब है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में कई नाम चर्चा में थे जिसमें सुप्रियो भट्टाचार्य, फागू बेसरा, श्यामल दा का नाम शामिल है। हालांकि, सोमवार को मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि महुआ मांझी राज्यसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी होंगी। इस बीच रविवार को मुख्यमंत्री हेमतं सोरेन ने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात को सकारात्मक बताया था और कहा था कि गठबंधन का एक ही प्रत्याशी होगा।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं
बता दें कि महुआ माजी पेशे से साहित्यकार हैं। झारखंड के अग्रणी साहित्यकारों में महुआ माझी की गिनती होती है। उनको उनकी किताब मैं बोरोसिला के लिए सम्मान भी मिल चुका है। महुआ माझी झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।