[Team insider] आजसू सुप्रीमो और पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक लंबोदर महतो ने रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। तीनों को 25-25 हजार के दो निजी मुचलके पर जमानत मिली है। पिछले विधानसभा सत्र के दौरान रांची के मोराबादी मैदान में आजसू पार्टी के द्वारा आहूत ओबीसी के आरक्षण को बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकाली गई थी।
आजसू पार्टी ने CM आवास का किया था घेराव
बता दें कि OBC आरक्षण की मांग को लेकर बीते साल सितंबर में आजसू पार्टी ने CM आवास का घेराव किया था। इस मामले में लालपुर थाने में सुदेश महतो, सांसद सीपी चौधरी, आजसू विधायक लंबोदर महतो, देवशरण भगत, पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस, शिवपूजन कुशवाहा के अलावा करीब 1500 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया था। इन लोगों पर मोराबादी मैदान में पुलिस पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप लगाए गए थे। बीते 10 जनवरी को झारखंड हाईकोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई थी।