मुख्यमंत्री आवास में यूपीए विधायक दल की बैठक रखी गई। बैठक करीब 1 घंटे तक चली। बता दें कि यह बैठक झारखंड विधान सभा के शीतकालीन सत्र को लेकर रखी गयी थी। कार्य संसदीय मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि 19 तारीख से लेकर 23 तारीख तक शीतकालीन सत्र चलेगा, जिसमें पहले दिन श्रधांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। वहीं विधानसभा की कार्रवाही के दौरान अगर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कुछ भी पारित कराया जाता हैं तो वह पटल पर रखा जाएगा। 19 तारीख से प्रश्नकाल की शुरुआत होगी और उसी दिन अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा।
वहीं दूसरी पाली में यह डिस्कस किया जाएगा कि हम लोग किस बिंदुओं पर चर्चा करा सकते हैं। साथ ही उन्होंन यह भी कहा कि विपक्ष के हर पर बिंदुओं पर संतोषजनक जवाब दिया जाएगा। वहीं उन्होंने नियोजन नीति को लेकर कहा कि जो भी हाईकोर्ट के फैसले आए हैं, उसका हम सम्मान करते हैं, लेकिन इस पर भी कुछ ना कुछ रास्ता निकाला जएगा।
इसे भी पढ़ें : Bokaro : बिनोद बिहारी महतो की 131वीं पुण्यतिथि मनायी गयी, अधूरे सपने को पूरा करने का लिया गया संकल्प
जेएमएम से गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि हम लोग हर बिंदुओं पर विपक्ष का जवाब देने के लिए तैयार हैं। वही नियोजन नीति को लेकर कहा कि कोर्ट के निर्णय पर हम कोई भी कमेंट करना नहीं चाहते हैं। सरकार हर मुद्दे पर विपक्ष के सवालों का मुकम्मल जवाब देगी।