[Team insider] सुधा डेयरी से महीने भर से लापता लापता इंजीनियर घर लौट आये। पिछले 22 दिसंबर से इंजीनियर सुजीत कुमार लापता थे। बुधवार सुबह अचानक सुजीत रांची पहुंचे, जिसके बाद उन्हें खादगढ़ा स्टैंड से बरामद कर लिया गया। सुजीत कुमार ने बताया कि डिप्रेशन के कारण खुद से कही चले गए थे। वही लापता इंजीनियर के लौटने से घरवाले भी खुश है। लापता इंजीनियर को धुर्वा थाने लाया गया। फिलहाल पुलिस सुजीत कुमार से पूछताछ कर रही।
परिजन सुधा डायरी पर भी उठाये थे सवाल
दरअसल 22 दिसंबर को एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। जब रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से सुधा डेयरी परिसर से ही सुजीत कुमार नाम के इंजीनियर अचानक लापता हो गये, जिसके बाद पुलिस की टीम, एनडीआरएफ की टीम, ,डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम के साथ टेक्निकल टेक्निकल टीम इंजीनियर की तलाश के लिए मदद ली गई, लेकिन लापता इंजीनियर का कुछ पता नहीं चल सका। मामले को लेकर परिजन भी अनहोनी की आशंका जताते नजर आए। वहीं इसे लेकर परिजन सुधा डायरी पर भी सवाल उठाने लगे।
पुलिस धुर्वा थाने में कर रही है पूछताछ
सुजीत कुमार को ढूंढने को लेकर पुलिस हर प्रयास करने लगी, लेकिन कहीं भी लापता सुजीत का कोई खबर नहीं मिल सका। पुलिस ने बताया कि सुजीत ने पूर्णिया से एक सिम खरीदा और उसे अपने मोबाइल में डालकर ऑन किया था, जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम पूर्णिया भी गई थी, लेकिन वहां पर भी कोई पता नहीं चल सका। वहीं बुधवार सुबह अचानक सुजीत रांची पहुंचे जिसके बाद उन्हें खादगढ़ा स्टैंड से बरामद कर लिया गया। फिलहाल पुलिस धुर्वा थाने लेकर आई और पूछताछ कर रही है।