[Team insider] भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. रविन्द्र कुमार राय ने सोमवार को हेमंत सरकार पर हमला बोला। डॉ. राय भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। डॉ. राय पर रविवार को रांची से धनबाद जाने के क्रम में बोकारो के पास अराजक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर हमला बोलते हुए शीशा तोड़े दिये थे और चालक की पिटाई की थी। राज्य की अराजक स्थिति पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि झारखंड मे जातीय, भाषाई उन्माद फैलाकर राज्य सरकार जनता को मूल मुद्दों से भटकाना चाहती है। अपनी विफलताओं को छुपाना चाहती है।
अपराधी धड़ल्ले कानून को हाथ मे ले रहे हैं
डॉ. राय ने कहा कि हेमंत सरकार की दोमुंही नीति के कारण आज प्रदेश में राज्य गठन के पूर्व की स्थिति बनती दिख रही है। उग्रवादी सामने आ गए, दंगाई ताकतवर हो गए। कहा कि आज राज्य में अपराधी बेकसूर और अधिकारी मजबूर दिखाई पड़ रहे। उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार मॉब्लिंचिंग पर कानून बनाने की बात करती है दूसरी ओर पूरे प्रदेश में मॉब्लचिंग जैसे दृश्य रोज उत्पन्न किये जा रहे। अपराधी धड़ल्ले कानून को हाथ मे ले रहे। उन्होंने कहा कि आज अपराधी स्वतंत्रता पूर्वक घटनाओं को अंजाम दे रहे जिसके लिये खुद राज्य सरकार जिम्मेवार है। यह सरकार चाहती है कि राज्य में ऐसी स्थिति बनी रहे। कानून व्यवस्था की दृष्टि से राज्य के हालात अनाथ जैसा हो गया है। पूरे राज्य में भय का वातावरण है। लोगों को अब यात्रा करने के पहले सोचने को मजबूर होना पड़ेगा।
राज्य सरकार दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करे: आदित्य साहू
प्रेसवार्ता में बोलते हुए प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि डॉ. रविन्द्र राय के साथ घटी घटना की पार्टी कड़ी निंदा करती है। और सरकार से मांग करती है कि कानून को हाथ मे लेने वाले दोषियों को चिन्हित कर सरकार कठोर कार्रवाई करे। ऐसेअराजक लोगों को नियंत्रित करे।