रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने सफेद दूध में मिलावट एवं फर्जीवाड़ा के गोरखधंधे का खुलासा किया है। स्पेशल टीम ने दूध से भरे टैंकर से दूध निकालते हुए 2 लोगो को हिरासत में लिया है। रांची के बुंडू में एनएच 33 के बगल में अवस्थित लाइन होटल में दूध भरे टैंकर से चोरी कर ड्राम में दूध निकालते होटल संचालक एवं सहयोगी को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
दूध से भरा हुआ सिंटेक्स बरामद
रांची एसएसपी कौशल किशोर के निर्देश पर रांची के बुंडू से दूध के टैंकर से दूध चोरी कर मिलावट करते 2 लोग पकड़े गए। रांची में के बुंडू में देर रात QRT टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। ट्रक से दूध निकालने में प्रयुक्त उपकरण, पानी मशीन पाइप लगी हुई, दूध से भरा सिंटेक्स बरामद किया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided