कैश कांड मामले में कांग्रेस से निलंबित जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी से ईडी शुक्रवार को पूछताछ करेगी। ईडी के जोनल कार्यालय में
शुक्रवार को दिन के 11 बजे इरफान अंसारी को ईडी के सवालों का सामना करना होगा। बात दें कि प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने कांग्रेस से निलंबित किए गए वा मामले में 7 जनवरी के आरोपी तीनों विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और विधायक नमन विक्सल को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था। ED ने समन भेजकर इरफान अंसारी को 13 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं 16 जनवरी को राजेश कच्छप और नमन विक्सल से 17 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।
तीनों विधायकों को हावड़ा में पुलिस ने किया था गिरफ्तार
बीते 30 जुलाई 2022 को तीनों विधायकों को हावड़ा में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनके पास से 48 लाख रुपये बरामद किए थे। तीनों विधायकों की गिरफ्तारी के इसके अगले दिन इसी पार्टी के विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में 31 जुलाई को जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था। बाद में तीनों को जमानत मिल गई।
इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल पर लगभग दो माह पहले जांच शुरू की है।
इस मामले में बेरमो विधायक अनूप सिंह उर्फ कुमार जयमंगल का बयान ईडी ने 24 दिसंबर को दर्ज कराया था। तब तकरीबन 10 घंटे तक ईडी ने सरकार के खिलाफ साजिश मामले में साक्ष्य अनूप सिंह से लिया था। अब विधायकों के बयान से अनूप सिंह के बयान का मिलान किया जाएगा।