[Team Insider] बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में भाजपा विधायक नारायण दास ने अनुसूचित जनजाति छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति पर विदेश भेजने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार एसटी वर्ग को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेज रही है। ऐसे में क्या पिछड़ों को भी इसमें भागीदारी देने पर सरकार कोई विचार कर रही है। उन्हें भी विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति का हिस्सा मिलना चाहिए।
इसपर चिंता करने की जरूरत नही: हेमंत सोरेन
जिसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना का दायरा बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसपर चिंता करने की जरूरत नही है। 2022-23 में इसका दायरा बढ़ा कर सभी वर्ग के बच्चों विदेश भेजा जाएगा।
पुरानी पेंशन योजना को लेकर सीएम से पूछा सवाल
वहीं प्रदीप यादव ने पुरानी पेंशन योजना को लेकर मुख्यमंत्री से सवाल पूछा। क्या राज्य सरकार झारखंड इसे लागू करने पर विचार कर रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर अभी कोई विचार नहीं हुआ है। इस दौरान प्रदीप यादव ने राजस्थान सरकार का भी हवाला दिया।