झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 20 साल की मेहनत मोदी जी की, जब मुख्यमंत्री थे, तब की मेहनत। जब प्रधानमंत्री बने तब की मेहनत। इतनी मेहनत करके मोदी जी ने एक गुबारा फुलाया, फुस्स, हवा निकल गई। सारे नियम, कायदे, कानून ताक पर रखकर एक आदमी को मोदी जी ने पाल-पोस कर बड़ा किया, आज क्या हुआ। ये मोदी जी और अडानी जी के बीच का मामला होता तो हमें क्या आपत्ति होती, हम भी चुप रहते, आप भी चुप रहते।
अब तो आप भी चुप नहीं रह सकते, हम भी चुप नहीं रह सकते। क्योंकि ये मामला अब एक-एक भारतवासी के पसीने से कमाई धनराशि जो अब खतरे में पड़ गई है।एलआईसी के माध्यम से, ये मामला वहाँ तक जाता है। एलआईसी का विज्ञापन तो हम बचपन से ही सुनते आए हैं, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी। अब उसकी भी टेगलाइन बदलनी पड़ेगी। जिंदगी के साथ थी, अब अडानी जी के साथ है। ये एलआईसी की हालत है और पीएम, प्राईम मेंटोर, अडानी जी के प्राइम मेंटोर है प्रधानमंत्री जी, जो एक दम चुप। एक शब्द नहीं सुनाई देगा आपको प्रधानमंत्री जी के मुँह से। ये बातें आज प्रदेश कांग्रेस कार्यलय में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा।
मोदी सरकार ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर साधी चुप्पी
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि “मित्र काल” के “हम दो हमारे दो”, देश की संपत्ति “बेच दो” ! LIC और SBI में हिस्से को Prime Minister जी ने ऐसे समूह के हवाले किया जिस पर इस देश के सबसे बड़े कॉर्पोरेट फ्रॉड का इलज़ाम लगा है ! मोदी सरकार ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर ऐसे चुप्पी साधी हुई है, जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी जी से हम कहना चाहते हैं कि आप अपने परम मित्र को धोखा दीजिये, हमें उससे कोई मतलब नहीं है, पर कम से कम भारत के निवेशकों, LIC के 29 करोड़ पॉलिसी होल्डर और SBI के 45 करोड़ खाता धारकों को तो धोखा मत दीजिये।
इसे भी पढ़ें: Deoghar: गृहमंत्री अमित शाह पंहुचे देवों की नगरी, पूजा अर्चना कर की देश के सुख समृधि की कामना
मोदी सरकार ने मित्रों को संपत्ति लूटने के लिए किया इजात
राहुल गाँधी जी जब “सूट बूट की सरकार”, “हम दो, हमारे दो” और अब “मित्र काल” की बात करतें हैं तो वो किसी विशेष उद्योगपति की बात नहीं करते – वे उस सिस्टम की बात करतें हैं जो मोदी जी ने अपने चुनिंदा मित्रों को देश की मूल्यवान संपत्ति को लूटने के लिए इजात किया है। हम भारतीय कॉरपरेट जगत के ख़िलाफ़ नहीं है, हम क्रोनी कैपिटलिज़्म के ख़िलाफ़ है ! चुनिंदा अरबपतियों को जब नियम बदलकर फ़ायदा पहुँचाया जाता है, हम उसके ख़िलाफ़ हैं।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सोमवार, 6 फरवरी को जिले के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की अधिकत्तम भागीदारी के साथ जिला मुख्यालयों में एलआईसी कार्यालय एवं एसबीआई कार्यालय के सामने बडे पैमाने पर मार्च और विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम सुनिश्चित करेंगे।