झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन विधानसभा से आज कौशल विद्या उद्यमिता, डिजिटल एवं स्किल विश्वविद्यालय विधेयक ध्वनिमत से पारित हो गया। विपक्ष ने सदन का वहिष्कार किया। माले विधायक विनोद कुमार सिंह एवं आजसू विधायक लंबोदर महतो ने इस विधेयक को प्रवर समिति में भेजने की मांग की। प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा, इस विधेयक को भलीभांति कार्मिक और विधि विभाग द्वारा समीक्षा और अनुमति लेने के बाद लाया गया है प्रवर समिति में भेजने की कोई औचित्य नहीं है।
खूंटी में बने पॉलिटेक्निक कॉलेज से होगा संचालित
बता दें कि स्किल यूनिवर्सिटी खूंटी में बने पॉलिटेक्निक कॉलेज से संचालित होगा। 2018 में झारखंड में कुल आठ पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाये गये थे। ये कॉलेज खूंटी, लोहरदगा, पलामू, चतरा, जामताड़ा, गोड्डा, बगोदर और हजारीबाग में बनाये गये हैं। यह सभी खूंटी में बने पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू होनेवाले स्किल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत संचालित होंगे।