[Team insider] ग्यारह दिनों से लड़ाई लड़ रहे मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदारों के लिए राहत की खबर है। 27 जनवरी को हुए गोलीबारी कांड के बाद मोराबादी में लगने वाले दुकानों को जिला प्रशासन के द्वारा दुकान हटा दिया गया था। दुकान हटाने के बाद दुकानदार रोड पे उतर आये थे। वहीं पिछले कई दिनों दुकानदार लगातार आंदोलनरत थे और अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना दे रहे थे। उसके बाद 11 दिनों से आन्दोलनरत फुटपाथ दुकानदारों के लिये सोमवार को रांची नगर निगम ने फुटबॉल स्टेडियम के ठीक पीछे जेसीबी लगाकर समतलीकरण और साफ सफाई का कार्य किया।
साप्ताहिक बाजार पर दुकानदार संघ की बनी सहमति
अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन और सिटी मैनेजर अम्बुज कुमार दल बल के साथ स्टेडियम के पास पहुंचे और सभी जगहों का मुआयना किया। इसके बाद स्टेडियम के ठीक पीछे की ज़मीन जहां साप्ताहिक बाजार लगता है। उस जगह पर दुकानदार संघ के साथ सहमति बनी। आन्दोलनरत मोरहाबादी दुकानदार संघ ने इस पर सहमति दी। विदित हो कि दुकानदारों के द्वारा दी गई 72 घंटों की मियाद सोमवार को पूरी हो रही थी, जिस कारण रांची नगर निगम के ऊपर दुकानदारों को व्यवस्थित करने का काफी दबाव था।
शिफ्ट करने का कार्य शुरू किया जाएगा
इस अवसर पर दुकानदारों ने कहा कि यह जीत हमारे नेता हमारे अध्यक्ष कुमार रौशन को समर्पित है। वहीं मंगलवार को 11 बजे नए मार्केट का भूमि पूजन कर, दुकानों को शिफ्ट करने का कार्य शुरू किया जाएगा। पहले चरण में बापू वाटिका तक कि दुकानों को शिफ्ट करने की योजना है। कुमार रौशन ने इस लड़ाई में साझेदार सभी सामाजिक, राजनितिक संगठनों, बुद्धजीवियों का और विशेष रूप से मीडिया का धन्यवाद किया है।