नए विधानसभा भवन निर्माण को लेकर की जा रही भूमि अधिग्रहण के खिलाफ पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और स्थानीय समाजसेवियों ने जमकर विरोध किया था। इस मामले में रांची एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट ने सभी आरोपियों को साक्ष्य और गवाह के अभाव में बरी कर दिया है। दरसल रांची के कूटे मौजा में विधानसभा भवन के निर्माण को लेकर साव 2015 में भूमि अधिकरण किया जा रहा था।
इसका पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और स्थानीय समाजसेवियों के नेतृत्व में पुरजोर विरोध किया गया था। उस जगह पर हल जोतकर विरोध जताया गया था। जिसके बाद नगड़ी थाना में बंधु तिर्की, समाजसेवी वासवी किड़ो, राहुल उरांव, मनोज उरांव, विमल महली, कृष्ण उरांव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई कराई गई थी। इस मामले में आज बंधु तिर्की समेत 6 लोगों को बरी कर दिया गया है।