RANCHI : रांची में बिना नक्शा के बने भवनों पर फिर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वैसे भवन, जिन पर अवैध निर्माण का केस दर्ज है, उन्हें नगर निगम फिर से नोटिस भेज रहा है। भवन मालिकों को नगर निगम प्रशासक की कोर्ट में तय तिथि पर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। पक्ष नहीं रखने पर एकतरफा कार्रवाई करते हुए भवन के अवैध हिस्से या पूरे भवन को तोड़ने का आदेश जारी किया जाएगा।
100 मालिकों को नोटिस
निगम की इस कार्रवाई से भवन मालिकों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। निगम ने 100 से अधिक भवन मालिकों को नोटिस भेजा है। इसमें मेन रोड में स्थित कई व्यावसायिक भवन और कई बिल्डरों द्वारा बनाए गए बहुमंजिली भवन भी शामिल हैं। वहीं शहर में बिना नक्शा के भवनों तो रेगुलराइज करने को लेकर भी निगम रेस हुआ है। रेगुलराइजेशन पॉलिसी को अमलीजामा पहनाने से पहले दूसरे राज्यों में लागू नीति की स्टडी की जाएगी। विभाग की टीम जल्द ही हैदराबाद व अन्य राज्यों में अध्ययन करने जाएगी।