[Team insider] खनन और मनरेगा मामले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह की बुधवार को कोर्ट में पेशी हुई है। वहीं सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में पेशी हुई। पेशी के दौरान ईडी के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह, एवं पूजा सिंघल के अधिवक्ता ने अदालत में अपना पक्ष रखा। वहीं मामले की अगली सुनवाई 22 जून को होगी।
जेल में किसी तरह की दिक्कत नहीं
आपको बता कि अब तक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके पति अभिषेक झा, सीए सुमन कुमार और झामुमो के पूर्व नेता रवि केजरीवाल समेत कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है। पूजा ने पेशी के दौरान अदालत को बताया कि जेल में किसी तरह की दिक्कत नहीं है। अदालत ने ईडी दफ्तर में पूजा सिंघल की हुई स्वास्थ्य जांच की रिपोर्ट मांगी है।
मनी लॉड्रिग मामले में ईडी ने किया है गिरफ्तार
बता दें कि ईडी ने 11 मई को पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था। उस दिन अदालत में पेश करने बाद होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा जेल भेज दिया गया और 5 दिनों के लिए रिमांड पर पूछताछ की स्वीकृति दे दी। दूसरे दिन 12 मई से ईडी की टीम उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की। 16 मई को एक बार फिर से पूजा सिंघल को ईडी के विशेष न्यायाधीश के आवासीय कार्यालय में पेश किया गया और दूसरी बाद उन्हें 4 दिनों का रिमांड दिया गया।
रिमांड अवधि खत्म होने के बाद 20 मई को फिर पूजा सिंघल को ईडी कोर्ट में पेश कया गया और कोर्ट ने 5 दिन का रिमांड दे दिया। इस तरह से तीन बार में 14 दिनों तक रिमांड में लेकर पूछताछ के बाद ईडी ने 25 मई को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पूजा सिंघल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।