[Team insider] राजधानी रांची में सोमवार को जमींन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी इस मामले में मंगलवार को चार लोगों के खिलाफ नामजद दर्ज हुयी। वही कमल भूषण के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर रांची पुलिस की टीम लोहरदगा, गुमला सहित रांची के कई जगहों पर अंधाधुंध रेड कर रही है। 15 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई, रांची पुलिस के तेजतर्रार असफर लगातार काम कर रहे हैं लेकिन, हत्याकांड को अंजाम देने वाले पुलिस के गिरफ्त से अब तक दूर हैं। मामले में नामजद अभियुक्तों के कई रिश्तेदारों को पुलिस ने अपने कब्जे में रखा है, इसके बावजूद कोई कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है।
पुलिस को मिला सीसीटीवी फुटेज
पुलिस द्वारा सीसीटीवी जांच करने पर पता चला कि एक अपराधी ने जमीन कारोबारी कमल भूषण सामने चला गया था और दूसरे अपराधी ने चालक को पकड़ने का प्रयास किया था। अपराधी ने चालक को भी गोली मारने का प्रयास किया लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद अपराधियों ने कमल भूषण की हत्या की और मौके से फरार हो गया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है ।
कमल भूषण के परिजनों का दावा हत्या में दामाद का है हाथ
वहीं दूसरी तरफ कमल भूषण के परिजनों ने यह दावा किया है, कि कमल भूषण की हत्या में उनके ही दमाद राहुल कुजूर का हाथ है। कहा जा रहा है कि राहुल कुजूर और उसके चाचा ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद पुलिस की टीम अभी तक ना तो राहुल को गिरफ्तार पर कर पाई है, और ना ही उसके दूसरे रिश्तेदारों को. जबकि राहुल के चाचा छोटू कुजूर ने फोन कर कमल भूषण की हत्या की जिम्मेदारी तक ले ली है। इस मामले में कमल भूषण के पुत्र पवन कुमार आर्या के बयान पर सुखदेवनगर थाना में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।