[Team insider] सत्ता में आने के बाद हेमंत सरकार अपने वादों, अपने चुनावी नारों को भूल गयी है। लेकिन आजसू पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन कर, इस तानाशाह सरकार को जगाने की हर कोशिश करेगी। हेमंत सरकार 7 मार्च को होने वाले विधानसभा घेराव आंदोलन को दबाना चाहती है, इसलिए अलग-अलग धाराएं लगाने की दे रही धमकी। इस सरकार ने जनता की आवाज़ को दबाने के लिए पूरे सरकारी तंत्र को लगा दिया है। झामुमो महागठबंधन की सरकार ना जनता की आवाज़ को सुनना चाहती है और ना ही विपक्ष। ऐसा लगता है कि राज्य में लोकतंत्र नहीं बल्कि राजतंत्र हावी हो गया है।
जयपाल सिंह स्टेडियम से फिरायालाल चौक तक निकाला मशाल जुलूस
स्थानीय नीति, नियोजन नीति, बेरोज़गारी, सरना धर्म कोड, आरक्षण, झारखण्ड आंदोलनकारियों को सम्मान एवं झारखण्ड के संसाधनों में हो रही लूट और भाषाई विवाद के विषय को लेकर आजसू पार्टी 7 मार्च को होने वाले विधानसभा घेराव को लेकर आज आजसू पार्टी रांची महानगर के अध्यक्ष ज्ञान सिंहा के नेतृत्व में जयपाल सिंह स्टेडियम से फिरायालाल चौक तक मशाल जुलूस निकाला।
सात मार्च को राज्य के कोने-कोने से जुटेंगे कार्यकर्ता
विधानसभा घेराव को लेकर आजसू पार्टी ने व्यापक तैयारियां की हैं। 7 मार्च को राज्य के कोने-कोने से कार्यकर्ता राँची कूच करेंगे। विधानसभा घेराव को लेकर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशानिर्देश दिया जा चुका है।