[Team insider] अवैध खनन पर लगाम लगाने को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन की बैठक हुई, जिसमें अवैध माइनिंग को रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन हुआ। वहीं 24×7 चेकपोस्ट पर पुलिस बलों और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इस जॉइंट बैठक में उपायुक्त और एसएसपी के तमाम डीएसपी, माइनिंग ऑफिसर और सीओ मौजूद रहे।
लेकर 7 सदस्यीय टीम बनाया गया
इस दौरान ये निर्देश दिया गया कि मेजर मिनरल हो या माइनर मिनरल किसी भी परिस्थिति में उसका अवैध उत्खनन नही होना चाहिए। इसे लेकर 7 सदस्यीय टीम बनाया गया है, जिसमें 2 एसडीओ 4 डीएसपी और एक माइनिंग ऑफिसर को रखा गया है। ये टीम अवैध उत्खनन की मॉनिटरिंग करेंगे और कहां कहां चेकपोस्ट को जरूरत है। उसे भी चिन्हित करने का काम भी करेंगे।
24X7 चेकपोस्ट पर पुलिस बलों और मजिस्ट्रेट की होगी प्रतिनियुक्ति
इसके साथ ही सभी चेकपोस्ट पर 24×7 फोर्स और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जिन्हें माइनिंग ऑफिसर के द्वारा ट्रेंड किया गया होगा, ताकि किसी भी परिस्थिति में अवैध उत्खनन को रोका जा सके। रांची में अवैध माइनिंग को रोकने के लिए टास्क फोर्स का हुआ गठन, 24X7 चेकपोस्ट पर पुलिस बलों और मजिस्ट्रेट की होगी प्रतिनियुक्ति।