[Team Insider] रांची नगर निगम के बाजार शाखा के द्वारा व्यवसायिक इलाकों में निगम द्वारा निर्मित दुकानों का आवंटन निहित प्रक्रिया के अनुसार किया जाता। और हर साल नियम के अनुसार उन दुकानों से किराया प्राप्त किया जाता है ।
नोटिस के बाद भी दुकानदारों ने किया जमा किराया
हर साल की तरह इस साल भी सभी आवंटित दुकानों के किराए के भुगतान के लिए निगम स्तर पर मांग पत्र निर्गत किया गया। जिसके विरुद्ध बहुत सारे दुकानदारों के द्वारा किराए का भुगतान किया गया। कुछ ही दुकानदारों के द्वारा किराया जमा नहीं किया गया । जिसके फलस्वरूप उन्हें नोटिस दिया गया । नोटिस के बाद भी दुकानदारों के द्वारा किराए नहीं जमा कराया गया। जिसके बाद नियम के अनुसार उन्हें तीन नोटिस निर्गत कराया गया। जिसमें निर्देश दिया गया कि अगर उनके द्वारा किराया समय पर नहीं जमा किया जाता है। तो उनके दुकानों को सील कर उनका आवंटन रद्द कर दिया जाएगा।
किराया ना जमा करने वाले दुकान होंगे सील
नगर आयुक्त के निर्देशानुसार बहु बाजार रांची के सत्येंद्र साहू और परवेज आलम की दुकान को सील किया गया है। जिन्हें पूर्व में ही तीन नोटिस दिया गया था।वही यह अभियान पूरे फरवरी से मार्च तक चलेगा। जिसमें किराया ना जमा करने वाले दुकानों को सील कर दिया जाएगा। निगम के द्वारा सभी बकायेदारों से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द किराया जमा कराना सुनिश्चित करें।